: बिहार न्यूज़ टीम
गया: जिले के वजीरगंज प्रखंड में डायन बता 55 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला समाने आया है. घटना अमेठी पंचायत के बूधौल गांव की है जहां बुधवार की सुबह गुरुलाल चौहान ने अपनी 55 साल की पत्नी सारो देवी की गला दबा कर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार गुरुलाल चौहान ने पूरी वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया जब परिवार के दूसरे सदस्य घर के बाहर थे. गुरुलाल चौहान का परिवार पहले भी सारो देवी को डायन बताकर प्रताड़ित किया करता था.
गांव के लोगों ने बताया कि अक्सर वो उन्हें डायन कहते रहते थे और अब उनकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तर कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
No comments:
Post a Comment