
:बिहार न्यूज़ टीम
गोपालगंजः अपराधियों ने कक्षा 8 के छात्र का अपहरण कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बनोरा गांव निवासी दिलीप सिंह का पुत्र कुणाल कुमार सिंह उर्फ भोलू 28 जनवरी की सुबह घर से अचानक गायब हो गया जब देर शाम तक घर जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरु कर दिया। खोजबीन करने के बादजब पता नही चला तो 29 जनवरी की सुबह बैकुंठपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
तभी अचानक उसी रात अपहरणकर्ताओं का फोन आया और उन्होने 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
एएसपी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम की सर्विलांस और टेक्निकल मदद से अपहरणकर्ताओं का जल्द से जल्द पता चल जाएगा। एएसपी ने कहा कि जल्द ही लड़के को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। घटना बनोरा गांव की है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि थाने में अपहरण का रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसी रात 2 अलग-अलग नंबरो से अपहरणकर्ताओं का फोन आया जिसपर उन्होने परिजनों से 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की।
परिजन बैकुंठपुर थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार को सारी बातें बताई थानाध्यक्ष ने दोनों मोबाइल नंबरों की पड़ताल की और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है । अबतक पुलिस के द्वारा नंबरो की जांच में पता चला है कि फिरौती के लिए जो कॉल आया था उसका लोकेशन त्रिपुरा का है। वहीं अपहरण की सूचना के बाद परिजन बेहाल हो गए।
No comments:
Post a Comment