Thursday, January 31, 2019

पहले खाईं साथ जीने-मरने की कसमें, फिर शादी का झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया थाना क्षेत्र की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने नगर थाने में दो भाइयों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार धनंजय कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

पीडि़ता ने बताया कि गत साल उसकी सहेली द्वारा एक आरोपित से परिचय हुआ था। इसके बाद वह लगातार उससे मिलने लगा। उससे प्रेम करने की बात कही। कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। इसी माह आरोपित छात्र और उसका भाई छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान मिले। कहा कि वह हर हाल में उससे शादी करना चाहता है। इसलिए दिल्ली ले जाना चाहता है। छात्रा उसकी बातों में आ गई और उसके साथ दिल्ली चली गई।

बैरिया बस स्टैंड से बस पकड़कर वे लोग दिल्ली पहुंचे। वहां एक होटल में उसे रखा। इसके बाद जबरन दोनों भाइयों ने उससे संबंध बनाया। फिर छात्रा को कम उम्र होने की बात बोलकर शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसे लेकर पटना पहुंचे और वहां छोड़कर दोनों चले गए। वह बस पकड़कर घर पहुंची और परिजन को घटना से अवगत कराया।

No comments:

Post a Comment

Thursday, January 31, 2019

पहले खाईं साथ जीने-मरने की कसमें, फिर शादी का झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया थाना क्षेत्र की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने नगर थाने में दो भाइयों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार धनंजय कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

पीडि़ता ने बताया कि गत साल उसकी सहेली द्वारा एक आरोपित से परिचय हुआ था। इसके बाद वह लगातार उससे मिलने लगा। उससे प्रेम करने की बात कही। कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। इसी माह आरोपित छात्र और उसका भाई छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान मिले। कहा कि वह हर हाल में उससे शादी करना चाहता है। इसलिए दिल्ली ले जाना चाहता है। छात्रा उसकी बातों में आ गई और उसके साथ दिल्ली चली गई।

बैरिया बस स्टैंड से बस पकड़कर वे लोग दिल्ली पहुंचे। वहां एक होटल में उसे रखा। इसके बाद जबरन दोनों भाइयों ने उससे संबंध बनाया। फिर छात्रा को कम उम्र होने की बात बोलकर शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसे लेकर पटना पहुंचे और वहां छोड़कर दोनों चले गए। वह बस पकड़कर घर पहुंची और परिजन को घटना से अवगत कराया।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App