Tuesday, October 1, 2019

पटना / होटल में बुलाकर 22 वर्षीया किशोरी से गैंगरेप, थाना पहुंची पीड़िता, दो गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : गया जिले की रहने वाली 22 वर्षीय एक किशोरी से राजधानी के होटल इंपायर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. लड़की ने तीन लोगों के खिलाफ महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने शनिवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

गिरफ्तार आरोपितों के नाम नित्यानंद उर्फ ललन शर्मा और दूसरा पंकज कुमार है जो पटना के रहने वाले हैं. जबकि फरार आरोपित संतोष जहानाबाद जिले का बताया जा रहा है. 

फोन कर युवती को बुलाया था पटना : 

जानकारी के अनुसार पीड़िता और तीनों आरोपित शहर के ढक्कन हेल्थ केयर कंपनी में काम काम करते हैं. ऐसे में संतोष कुमार ने गुरुवार को ऑफिस के काम का बहाना बनाकर फोन किया और राजाबाजार स्थित होटल इंपायर में धोखा से बुलाया. जहां पहले से होटल में मौजूद ललन और पंकज जोर जबरदस्ती करने लगे. 

विरोध करने पर किशोरी को मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद तीनों से बारी-बारी से किशोरी के साथ गैंग रेप किया और जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी देने लगे. मजबूरी में युवती महिला थाना पहुंची और तीनों के खिलाफ लिखित में एफआइआर दर्ज कराया है.

No comments:

Post a Comment

Tuesday, October 1, 2019

पटना / होटल में बुलाकर 22 वर्षीया किशोरी से गैंगरेप, थाना पहुंची पीड़िता, दो गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : गया जिले की रहने वाली 22 वर्षीय एक किशोरी से राजधानी के होटल इंपायर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. लड़की ने तीन लोगों के खिलाफ महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने शनिवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

गिरफ्तार आरोपितों के नाम नित्यानंद उर्फ ललन शर्मा और दूसरा पंकज कुमार है जो पटना के रहने वाले हैं. जबकि फरार आरोपित संतोष जहानाबाद जिले का बताया जा रहा है. 

फोन कर युवती को बुलाया था पटना : 

जानकारी के अनुसार पीड़िता और तीनों आरोपित शहर के ढक्कन हेल्थ केयर कंपनी में काम काम करते हैं. ऐसे में संतोष कुमार ने गुरुवार को ऑफिस के काम का बहाना बनाकर फोन किया और राजाबाजार स्थित होटल इंपायर में धोखा से बुलाया. जहां पहले से होटल में मौजूद ललन और पंकज जोर जबरदस्ती करने लगे. 

विरोध करने पर किशोरी को मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद तीनों से बारी-बारी से किशोरी के साथ गैंग रेप किया और जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी देने लगे. मजबूरी में युवती महिला थाना पहुंची और तीनों के खिलाफ लिखित में एफआइआर दर्ज कराया है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App