: बिहार न्यूज़ टीम
पटना। ल़ॉकडाउन के दौरान बिहार की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार की सुबह कंकड़बाग की आरएमएस कॉलोनी में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। उसने कॉलोनी के छह मंजिला जमुना अपार्टमेंट की छत से नीचे छलांग लगा दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।
बताया जाता है कि मृतका इलाके में दाई का काम करती थी। कई दिनों से परेशान थी। सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए पहुंच गई है। युवती ने अपनी जान क्यों ली? ये अभी साफ नहीं हो सका है।
मंगलवार की सुबह-सुबह हुए हादसे के बाद कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी के पास अफरातफरी मच गई। युवती के छह मंजिला अपार्टमेंट से नीचे गिरने के बाद काफी देर लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगे लॉकडाउन के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास इकत्रित हो गए।
काफी देर गहमगहमी के बीच किसी ने पुलिस को युवती के छत से छलांग लगाने की सूचना दे दी। जानकारी होने पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment